सामग्री पर जाएँ

थम

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

थम संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्तम्भ, प्रा॰, थंभ]

१. खंभा । लाट । स्तंभ । थूनी । उ॰— धरती पैठि गगन थम रोपी इस बिधि बन षेड़ पेली ।— रामानंद॰, पृ॰ १५ ।

२. केलों की पेड़ी ।

३. छोटी छोटी पूरियाँ और हलुआ जिसे देवी को चढ़ाने के लिये स्त्रियाँ ले जाती है ।