थलबेड़ा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ थल + बेड़ा] नाव या जहाज ठहरने की जगह । नाव लगने का घाट । मुहा॰—थलबेड़ा लगाना = ठिकाना लगाना । आश्रय मिलना । थल बेड़ा लगाना = ठिकाना लगाना । आश्रय ढूँढना । सहारा देना ।