सामग्री पर जाएँ

थहाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

थहाना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ थाह]

१. गहराई का पता लगाना । थाह लेना । उ॰ —(क) सूर कहौ ऐसो को त्रिभुवन आवै सिंधु थहाई ।—सूर (शब्द॰) ।(ख) तुलसी तीराहि के चले समय पाइबी थाह । धाइ न जाइ थहाइबी सर सरिता अवगाह ।— तुलसी (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।—लेना ।

२. किसी की विद्या बुद्धि या भीतरी अभिप्राय आदि का पता लगाना ।