थुकाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थुकाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ थूकना का प्रे॰ रूप]

१. थूकने की क्रिया दूसरे से कराना । दूसरे को थूकने की प्रेरणा करना । संयो॰ क्रि॰—देना ।

२. मुँह में ली हुई वस्तु को गिरवाना । उगलवाना । जैसे,— बच्चा मुँह वमें मिट्टी लिए हैं, जल्दी थुकाओ ।

३. थुड़ी थुड़ी कराना । निंदा कराना । तिरस्कार कराना । जैसे,—क्यों ऐसी चाल चलकर गली गली थुकाते फिरते हो ।