सामग्री पर जाएँ

थूथनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

थूथनी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ थूथन]

१. लंबा निकला हुआ मुहँ । जैसे, सूअर, घोड़े बैल आदि का । मुहा॰—थूथनी फैलाना = नाक भौं चढ़ाना । मुँह फुलाना । नाराज होना ।

२. हाथी के मुँह का एक रोग जिसमें उसके तालू में घाव हो जाता है ।