सामग्री पर जाएँ

थूवा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

थूवा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्तूप, प्रा॰, थूप, थूव]

१. मिट्टी आदि के ढेर का बना हुआ टीला । ढूह ।

२. गीली मिट्टी का पिंडा या लोंदा । ढीमा । भेली । धोंधा ।

३. मिट्टी का ढूहा जो सरहद के निशान के लिये उठाया जाता है । सीमासूचक स्तूप ।

४. ढूह के आकार का काला रँगा हुआ पिंडा जिसे पीने का तंबाकू बेचनेवाला अपने दुकानों पर चिह्न के लिये रखते हैं ।

५. वह बोझ जो कपड़े में बँधी हुई राब के ऊपर जूसी निकालकर बहाने के लिये रखा जाता है ।

६. मिट्टी का लोंदा जो बोझ के लिये ढेँकली की आड़ी लकड़ी के छोर पर थोपा जाता है ।

थूवा † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ थू थू] थूड़ी । धिक्कार का शब्द ।