थैली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ थैला] १. छोटा थैला । कोश । कीसा । बटुआ । २. रुपयों से भरी हुई थैली । तोड़ा । मुहा॰—थैली खोलना = थौली में से निकालकर रुपया देना । उ॰—तब आनिय ब्योहरिया बीली । तुरत देउँ मैं थैली खोली ।—तुलसी (शब्द॰) ।