सामग्री पर जाएँ

थोथा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

थोथा ^१ वि॰ [देश॰] [वि॰ स्त्री॰ थोथी]

१. जिसके भीतर कुछ सार न हो । खोखला । खाली । पोला । जैसे, थोथा चना बाजे घना । उ॰—बहुत मिले मोहि नेमी धर्मी प्रात करैं असनाना । आतम छोड़ पषानै पूजैं तिन का थोथा ज्ञाना ।— कबीर श॰, भा॰ १, पृ॰ २७ ।

२. जिसकी धार तेज न हो । कुंठित । गुठला । जैसे, थोथा तीर ।

३. (साँप) जिसकी पूँछ कट गई हो । बाड़ा । बे दुम का ।

४. भद्दा । बेढंगा । व्यर्थ का । निकम्मा । मुहा॰—थोथी कथनी = व्यर्थ की बात । निःसार बात । उ॰— करनी रहनी दृढ़ गहौ थोथी कथनी डारौ ।—चरण॰ बानी, भा॰ २, पृ॰ १७० । थोथी बात = (१) भद्दी बात । (२ व्यर्थ की बात । व्यर्थ का प्रलाप) ।

थोथा ^२ संज्ञा पुं॰ बरतन ढालने का मिट्टी का साँचा ।