सामग्री पर जाएँ

थोपना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थोपना क्रि॰ स॰ [सं॰ स्थापन, हिं॰ थापन]

१. किसी गीली चीज (जैसे, मिट्टी आदि आदि) की मोटी तह ऊपर से जमाना या रखना । किसी गीली वस्तु का लोंदा यों ही ऊपर डाल देना या जमा देना । पानी में सनी हुई वस्तु के लोंदे को किसी दूसरी वस्तु पर इस प्रकार फैलाकर डालना कि वह उपसपर चिरक जाय । छोपना । जैसे,—घड़े के मुँह पर मिट्टी छोप दो । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।

२. तवे पर रोटी बनाने के लिये यों ही बिना गढ़े हुए गीला आटा फैला देना ।

३. मोटा लेप चढ़ाना । लेव चढ़ाना ।

४. आरोपित करना । मत्थे मढ़ना । लगाना । जैसे, किसी पर दोष थोपना ।

५. आक्रमण आदि से रक्षा करना । बचान । दे॰ 'छोपना' ।