दंडधार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दंडधार ^१ वि॰ [सं॰ दण्डधार] डंडा रखनेवाला ।

दंडधार ^२ संज्ञा पुं॰

१. यमराज ।

२. राजा ।

३. एक राजा का नाम जो महाभरात में दुर्योधन की ओर था और अर्जुन से लड़कर मारा गया था ।

४. पांचालर्वंशीय एक यौद्धा जौ पांडवों की ओर से लड़ा था और कर्ण के हाथ से मारा गया था ।