सामग्री पर जाएँ

दंतघर्ष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दंतघर्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰ दन्तघर्ष] दाँत पर दाँत दबाकर घिसने की क्रिया । दाँत किरकिराना । विशेष—निद्रा की अवस्था में बच्चे कभी कभी दाँत किरकिराते हैं जिसे लोग अशुभ समझते हैं । रोगी के पक्ष में यह और भी बुरा समझा जाता है ।