दंतजात

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दंतजात वि॰ [सं॰ दन्तजात]

१. (बच्चा) जिसे दाँत निकल आए हों ।

२. दाँत निकलने योग्य (काल) । विशेष—गर्भोपनिषद में लिखा है कि बच्चे को सातवें महीने में दाँत निकलना चाहिए । यदि उस समय दाँत न निकलें तो अशौच लगता है ।