सामग्री पर जाएँ

दंतुर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दंतुर ^१ वि॰ [सं॰दन्तुर] जिसके दाँत आगे निकले हों । दँतुला । दाँतू ।

२. ऊबड़ खाबड़ । नीचा ऊँचा (को॰) ।

३. खुला हुआ । आवरणरहित (को॰) ।

दंतुर ^२ संज्ञा पुं॰

१. हाथी ।

२. सूअर ।