सामग्री पर जाएँ

दंद

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दंद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दहन, दन्हह्यमान्] किसी पदार्थ से निकलती हुई गरमी, जैसी तपी हुई भूमि पर मेघ का पानी पड़ने से निकलती है या खानों के भीतर पाई जाती है । क्रि॰ प्र॰—आना ।—निकलना ।

दंद ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ द्वन्द्व प्रा॰ दंदं]

१. लड़ाई झगड़ा । उपद्रव । हलचल ।

२. युद्ध । संघर्ष । संग्राम । उ॰—आज हनो जैचंद दंद ज्यौं मिटै ततष्षिन ।—पृ॰ रा॰ ६१ ।१४६ ।

३. हल्ला गुल्ला । शोरगुल ।

४. दुःख । मानसिक उथल पुथल । उ॰— रोहिनि माता उदर प्रगट भए हरन भक्त के दंद ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ५१३ । (ख) त्यागहु संसय जम कर दंदा । सूझि परहि तह भवजल फंदा ।—दरिया॰ बानी, पृ॰ ३ । क्रि॰ प्र॰ —मचाना ।