सामग्री पर जाएँ

दंष्ट्रा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दंष्ट्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मोटे दाँत । स्थूल दाँत । दाढ़ । चौभर ।

२. बिछुआ नाम का पौधा जिसमें रोईदार फल लगते हैं । वृश्चिकाली । यौ॰—दंष्ट्राकराल = भयंकर दाँतोंवाला । दंष्ट्रादंड = वाराह या शुकर का दाँत । दंष्ट्रानलविध । दंष्ट्रा विष । दष्ट्राविषा ।