सामग्री पर जाएँ

दकियानूसी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दकियानूसी वि॰ [अ॰ दक्यानूसी]

१. दकियानूस के समय का । पुराना ।

२. बहुत ही पुराना । रुढ़िग्रस्त । जर्जर । निकम्मा । उ॰—हम आप क्या पुरातन दकियानूसी वृत्ति का परिचय देकर या अति प्रगतिवाद का बहाना करके इस जागरण का स्वागत न करेंगे?—कुंकुम (भू॰), पृ॰ ११ ।