दक्ष

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दक्ष ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें किसी काम को चटपट सुगमतापूर्वक करने की शक्ति हो । निपुण । कुशल । चतुर । होशियार । जैसे,—वह सितार बजाने में बड़ा दक्ष है ।

२. दक्षिण । दाहना । उ॰—(क) दक्ष दिसि रुचिर वारीश कन्या ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) दक्ष भाग अनुराग सहित इंदिरा अधिक ललिताई ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. साधु । सच्चा । ईमानदार । सत्यवक्ता (को॰) ।