सामग्री पर जाएँ

दग्ध

विक्षनरी से

दग्ध का अर्थ होता है जला हुआ।

उदाहरण

  • उत्तरा के गर्भ में स्थित बालक ब्रह्मास्त्र के तेज से दग्ध होने लगा।
  • गोविन्द नाम का उच्चारण सम्पूर्ण पापों को दग्ध कर देता है।
  • ज्वाल सुरा जलते प्याले में दग्ध हृदय की कविता है

मूल

  • दग्ध संस्कृत मूल का शब्द है।

अन्य अर्थ

संबंधित शब्द

हिंदी में

अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

दग्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. जल या जलाया हुआ ।

२. दुःखित । जिसे कष्ट पहुँचा हो । जैसे, दग्धहृदय ।

३. कुम्हलाया हुआ । म्लान । जैसे, दग्ध आनन ।

४. अशुभ । जैसे, दग्ध योग ।

५. क्षुद्र । तुच्छ । विकृष्ट । जैसे, दग्धदेह, दग्धउदर, दग्धजठर ।

६. शुष्क । नीरस । बेस्वाद (को॰) । ७ बुभुक्षित । क्षुधाग्रस्त (को॰) ।

८. चतुर । चालाक । विदग्ध (को॰) ।

दग्ध ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार की घास जिसे कतृण भी कहते हैं ।