सामग्री पर जाएँ

दग्धा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दग्धा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सूर्य के अस्त होने की दशा । पश्चिम ।

२. एक प्रकार का वृक्ष जिसे कुरु कहते हैं ।

३. कुछ विशिष्ट राशियों से युक्त कुछ विशिष्ट तिथियाँ । जैसे—मीन औरप घन की अष्टमी । वृष और कुंभ की चौथ । मेष और कर्क की छठ । कन्या और मिथुन की नौमी । वृश्चिक और सिंह की दशमी । मकर और तुला की द्धादशी । विशेष—दग्धा तिथियों में वेदारंभ, विवाह, स्त्री प्रसंग, यात्रा या वाणिज्य आदि करना बहुत हानिकारक माना जाता है ।

दग्धा ^२ वि॰ [सं॰ दग्धृ]

१. जलानेवाला ।

२. दुःख देनेवाला । [को॰] ।