सामग्री पर जाएँ

दफा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दफा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ दफ़अह्]

१. बार । बेर । जैसे,—(क) हम तुम्हारे यहाँ कल दो दफा गए थे । (ख) उसे कई दफा समझाया मगर उसने नहीं माना ।

२. किसी कानूनी किताब का वह एक अंश जिसमें किसी एक अपराध के संबंध में व्यवस्था हो । धारा । मुहा॰—दफा लगाना = अभियुक्त पर किसी दफा के नियमों को घटाना । अपराध का लक्षण आरोपित करना । जैसे—फौज- दारी में आज उसपर चोरी की दफा लग गई ।

३. दर्जा । क्लास । श्रेणी । कक्षा । उ॰—किस दफे में पढ़ते हो भैया ?—रंगभूमि, भा॰ २, पृ॰ ४९६ ।

दफा ^२ वि॰ [अ॰ दफ़अह] दूर किया हुआ । हटाया हुआ । तिरस्कृत । जैसे,—किसी तरह इसे यहाँ से दफा करो । मुहा॰—दफा दफान करना = तिरस्कृत करके दूर कराना या हटाना ।