दमन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दमन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. दबाने या रोकने की क्रिया ।
२. दंड जो किसी को दबाने के लिये दिया जाता है ।
३. इंद्रियों की चंचलता को रोकना । निग्रह । दम ।
४. विष्णु ।
५. महादेव । शिव ।
६. एक ऋषि का नाम । दमयंती इन्हीं के यहाँ उत्पन्न हुई थी । उ॰— पटरानी सों के मता, लै परिजन कछु साथ । आश्रम गयो नरेश तब जहाँ दमन मुनिनाथ ।—गुमान (शब्द॰) ।
७. एक राक्षास का नाम । उ॰— दमन नाम निश्चर अति घोरा । गर्जन भाषत बचन कठोरा ।—रामाश्व- मेध (शब्द॰) ।
८. दोना ।
९. कुंद । १० योद्धा । युद्धकर्ता । सैनिक (को॰) ।
१३. हरिभक्तिविलास में वर्णित एक पूजनोत्सव जिसमें चैत्र शुक्ल द्वादशी को विष्णु को दोना समर्पित क्रिया जाता है ।
दमन ^२ वि॰
१. दमन करनेवाला । दमनकर्ता ।
२. शांत [को॰] ।
दमन पु ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दमयन्ती] दे॰ 'दमयंती' । उ॰— दमनदी नलहि जो हंस मेरावा । तुम्ह हिरामन नावँ कहावा ।—जायसी (शब्द॰) ।