सामग्री पर जाएँ

दमनीय

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दमनीय वि॰ [सं॰]

१. दमन होने के योग्य । जो दमन किया जा सके ।

२. जो दबाया जा सके । जो खंड़ित किया जा सके । जो दबाकर चढ़ाया जा सके । उ॰— कुँवरि मनोहर विजय बड़ि कीरति आति कमनीय । पावनहार विरंचि जनु रचेउ न धनु दमनीय ।—तुलसी (शब्द॰) ।