दरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. गुफा । खोह ।
२. पहाड़ के बीच वह खड़ु था नीचा स्थान जहाँ कोई नदी बहती या गिरती हो । यौ॰—दरीभृत् । दरीमुख ।
दरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ स्तर, स्तरी (= फैलाने की वस्तु)] मोटे सूतों का बुना हुआ मोटे दल का बिछौना । शतरंजी ।
दरी ^३ वि॰ [सं॰ दरिन्]
१. फाड़नेवाला । विदीर्ण करनेवाला ।
२. डरनेवाला । डरपोका । कादर ।
दरी ^४ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] फारसी भाष की एक शाखा का नाम [को॰] ।