दर्जी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दर्जी संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दर्जी]

१. कपड़ा सीनेवाला । वह जो कपड़े सीने का व्यवसाय करे ।

२. कपड़े सीनेवाली जाति का पुरुष । मुहा॰ दर्जी की सूई = हर काम का आदमी । ऐसा आदमी जो कई प्रकार के काम कर सके, या कई बातों में योग दे सके ।