सामग्री पर जाएँ

दर्रा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दर्रा ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰]

१. पहाड़ी रास्ता । वह सँकरा मार्ग जो पहाड़ों के बीच से होकर जाता हो । घाटी ।

२. दरार । दरज ।

दर्रा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दरना]

१. मोटा आटा ।

२. कँकरीली मिट्टी जो सड़कों या बगीचों की रविशों पर डाली जाती है ।

३. दरार । शिगाफ । दरज ।