दलना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दलना क्रि॰ स॰ [सं॰ दलन]

१. रगड़ या पीसकर टुकड़े टुकड़े करना । मलकर चूर चूर करना । चूर्ण करना । खंड खंड करना ।

२. रौंदना । कुचलना । मलना । खूब दबाना । मसलना । मीड़ना । उ॰—पर अकाज लगि तनु परिहरहीं । जिमि हिम उपल कृषि दलि गरहीं ।—मानस, १ ।४ । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—मारना ।

३. चक्की में डालकर अनाज आदि के दानों को दलों या कई टुकड़ों में करना । जैसे, दाल दलना ।

४. नष्ट करना । ध्वस्त करना । जीतना । उ॰—केतिक देश दल्यो भुज के बल ।—भूषण (शब्द॰) । यौ॰—दलना मलना । उ॰—भुजबल रिपुदल दलि मलि देखि दिवस कर अंत ।—तुलसी (शब्द॰) ।—मलना दलना

५. तोड़ना । झटके से खंडित करना । उ॰—दलि तृण प्राण निछावरि करि करि लैहैं मातु बलैया ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) साई हौं बूझत राजसभा धुनुकैं दल्यौ हौं दलिहौं बल ताको ।—तुलसी (शब्द॰) ।