दशमी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दशमी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. चांद्रमास के किसी पक्ष की दसवीं तिथि । विजयादशमी ।

२. विमुक्तावस्था । उ॰—दशमी रानी है दिल दायक । सब रानी की सो है नायक ।—कबीर सा॰, पृ॰ ५५० ।

३. मरणावस्था ।

दशमी ^२ वि॰ [सं॰ दशमिन्] [वि॰ स्त्री॰ दशमिनी] बहुत वृद्ध । बहुत पुराना । शतायु की अवस्थावाला ।