दस्ताना
दिखावट
संज्ञा पुल्लिंग
प्रयोग
संबंधित शब्द
अन्य भाषा में
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
दस्ताना संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दस्तानह्]
१. पंजे और हथेली में पहनने का बुना हुआ कपडा । हाथ का मोजा ।
२. वह लंबी किर्च या सीधी तलवार जिसकी मूठ के ऊपर कलाई तक पहूँचनेवाला लोहे का परदा लगा रहाता है । यह मुहर्रम में ताजिये के साथ प्रायः निकलता है ।
३. हाथ की रक्षा के लिये बना लोहे का बख्तर । हस्तत्राण (को॰) ।