सामग्री पर जाएँ

दस्ती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दस्ती ^१ वि॰ [फा॰ दस्त ( = हाथ)] हाथ का । जैसे, दस्ती रुमाल ।

दस्ती ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. हाथ में लेकर चलने की बत्ती । मशाल ।

२. छोटी मूठ । छोटा बेंट ।

३. छोटा कलमदान ।

४. वह सौगात जिसे विजयादशमीके दिन राजा लोग अपने हाथ से सरदारों और अपसरों को बाँटते हैं ।

५. कुश्ती का एक पेंच जिसमें पहलवान अपने जोड का दाहिना हाथ दाहिने हाथ से अथवा बाँया हाथ बाएँ हाथ से पकडकर अपनी ओर खींचता है और ढट पीछे जीकर झटके के द्वारा उसे पटक देता है ।