दस्तूर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दस्तूर संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. रीति । रस्म । रवाज । चाल । प्रथा ।

२. नियम । कायदा । विधि ।

३. पारसियों का पुरोहित जो उनके धर्मग्रंथ के अनुसार कर्मकांड कराता है ।

४. जहाज के वे छोटे पाल जो सबसे ऊपरवाले पबाल कै नीचे की पंक्ति में दोनों ओर होते हैं ।— (लश॰) ।