दहलीज

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दहलीज संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ दहलीज] द्वार कै चौखट की नीचेवाली लकड़ी जो जमीन पर रहती है । देहली । डेहरी । मुहा॰—दहलीज का कुत्ता = पिछलग्गू । दहलीज न झाँकना = दरवाजे पर न आना । दहलीज की मिट्टी ले डालना = फेरे पर फेरा करना । बार बार द्वार पर आना ।