दहाड़ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] १. किसी भयंकर जंतु का घोर शब्द । गरज । जैसे, शेर की दहाड़ । २. रोने का घोर शब्द । आर्तनाद । चिल्लाकर रोने की ध्वनि । मुहा॰—दहाड़ मारना या दहाड़ मारकर रोना = चिल्ला चिल्लाकर रोना ।