सामग्री पर जाएँ

दाँती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दाँती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दात्री]

१. हँसिया जिससे घास या फसल काटते हैं ।

२. वह बड़ा खूँटा जो नाव के घाट पर गड़ा रहता है और जिससे नाव का रस्सा बाँध दिया जाता हैं । डंडा ।

३. भिड़ (बरैं) की जाति का एक कीड़ा जो बहुत काला होता है । काली भिड़ ।

दाँती ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दन्ती] बनैला सुअर । उ॰—यही, कभी ससा, साही, हिरन, लूगड़, दाँती गिरा लिया ।—भस्मावृत॰, पृ॰ २५ ।