सामग्री पर जाएँ

दाऊ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दाऊ संज्ञा पुं॰ [सं॰ देव या तात ( = पिता, पिता का भाई) हिं॰ ताऊ, दाऊ]

१. बड़ा भाई ।

२. बलदेव । बलराम । कृष्ण के बड़े भाई । उ॰—मैया मोहि दाऊ बहुत खिझायौ । सूर॰, १० ।२१५ ।

३. पिता का बड़ा भाई ।