दाढ़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दाढ़ ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दंष्ट्र, प्रा॰ दड्ढ, या दंष्ट्रा, प्रा॰ दड्डा । मि॰ सं॰ दाडक, दाढा]

१. जबडे़ के भीतर के मोटे चौड़े दाँत । चौभर । मुहा॰—दाढ़ न लगाना = दाँत से न कुचलना । दाढ़ गरम होना = खाना खाने में आना ।

२. शूकर का दाँत जो आगे निकला रहता है ओर जिससे वह प्रहार करता है । †

३. दाढ़ी । श्मश्रु । (क्व॰) ।

दाढ़ ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]

१. भीषण शब्द । गरज । दहाड़ । जैसे, सिंह की दाढ़ ।

२. चिल्लाहट । मुहा॰—दाढ़ मारकर रोना = खूब चिल्ला चिल्लाकर रोना । उ॰—रस्सी कटते ही मुर्दा नीचे गिर पड़ा और गिरते ही दाढ़ें मार मार रोने लगा ।—(शब्द॰) ।