सामग्री पर जाएँ

दादनी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दादनी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. वह जो देना है । वह रकम जिसे चुकाना है ।

२. वह रकम जो किसी काम के लिये पेशगी दी जाय । अगता । उ॰—दादू नूर दादनी, आसिकाँ दीदार ।—दादू॰, पृ॰ ६७ ।