सामग्री पर जाएँ

दायर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दायर वि॰ [फा़॰]

१. फिरता हुआ । चलता हुआ ।

२. चलता । जारी । मुहा॰—दायर करना = मामले मुकदमे वगैरह को चलाने के लिये पेश करना । (व्यवहार या अभियोग) उपस्थित करना । जैसे, मुकदमा दायर करना, नालिश या अपील दायर करना । दायर होना = पेश होना । उपस्थित किया जाना । जैसे, मुकदमा दायर होना ।