सामग्री पर जाएँ

दिगंबर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दिगंबर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दिगम्बर]

१. शिव । महादेव ।

२. नंगा रहनेवाला जैन यती । दिगंबर यती । क्षपणक ।

३. दिशाओं का वस्त्र—अंधकार । तम । अँधेरा ।

४. स्कंद का एक नाम (को॰) ।

दिगंबर ^२ वि॰ दिशाएँ ही जिसका वस्त्र हों अर्थात् नंगा । नग्न ।