सामग्री पर जाएँ

दिलाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दिलाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ देना का प्रे॰ रूप]

१. दूसरे को देने में प्रवृत्त करना । देने का काम दूसरे से कराना । दिलवाना । जैसे, रुपया दिलाना, काम दिलाना ।

२. प्राप्त करना । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार प्राय: ऐसी ही बातों के संबंध में होता है जिनकी प्राप्ति किसी तीसरे व्यक्ति पर निर्भर न हो बल्कि जो स्वयं उसी मनुष्य में उत्पन्न की जा सकें । जैसे, सुध दिलाना, कसम दिलाना, ध्यान दिलाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।