सामग्री पर जाएँ

दिवानी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दिवानी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार का पेड़ जो बरमा में अधिकता से होता है । विशेष—इसकी लकड़ी ईंट के रंग की लाल होती है जिसपर भूरी और नारंगी रंग की धारियाँ पड़ी रहती हैं । इससे मेज, कुरसी आदि सजावट के सामान बनाए जाते हैं ।

दिवानी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ दीवानी] दे॰ 'दीवानी' । उ॰— सूरदास प्रभु मिलि कै बिछुरे ताते भई दिवानी ।—सूर (शब्द॰) ।