दिसावर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दिसावर संज्ञा पुं॰ [सं॰ देशान्तर] दूसरा देश । देशांतर । परदेश । विदेश । उ॰—दाता तरवर दया फल उपगारी जीवंत । पंषी चले दिसावराँ बिरषा सुफल फलंत ।—कबीर ग्रं॰, पृ॰ ७७ । मुहा॰—दिसावर उतरना = जिस स्थान से माल आता हो अथवा जहाँ जाता हो वहाँ का भाव गिरना । विदेश में भाव गिरना । दिसावर चढ़ना = विदेश में बाजार का भाव चढ़ जाना । परदेस में दाम बढ़ जाना ।