सामग्री पर जाएँ

दीपमालिका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दीपमालिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. दीयों की पंक्ति । जलते हु ए प्रदीपों की श्रेणी (जैसी दीवाली में दिखाई देती है) ।

२. दीवाली ।

३. दीपदान या आरती के लिये जलाई हुई बत्तियों की पंक्ति । उ॰— दीपमालिका रचि रचि साजत पुहुपमाल मंडली विराजत ।— सूर (शब्द॰) ।