दीपिका ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. छोटा दीया । २. एक रागिनी जो हिंडोल राग की पत्नी मानी जाती है और प्रदोषकाल में गाई जाती है । ३. चाँदनी । चंद्रमा का प्रकाश [को॰] ।
दीपिका ^२ वि॰ स्त्री॰ १. प्रकाश करनेवाली । उजाला फैलानेवाली २. स्पष्ट कहनेवाली ।