दीप्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]दीप्त ^१ वि॰ [सं॰]
१. प्रज्वलित । जलता हुआ ।
२. प्रकाशित । जगमगाता हुआ । चमकता हुआ ।
दीप्त ^२ संज्ञा पुं॰
१. स्वर्ण । सोना ।
२. हींग ।
३. नीबू ।
४. सिंह ।
५. सुश्रुत के अनुसार नाक का एक रोग जिसमें नाक से भाप की तरह गरम गरम हवा निकलती है और नयुनों में जलन होती है ।