सामग्री पर जाएँ

दीप्ति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दीप्ति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. प्रकाश । उजाला । रोशनी ।

२. प्रभा । आभा । चमक । द्युति ।

३. कांति । शोभा । छवि । जैसे, अंग की दीप्ति ।

४. ज्ञान का प्रकाश जिससे विवेक उत्पन्न होता है और अज्ञानांधकार दूर हो जाता है (योग) ।

५. लाक्षा । लाख ।

६. काँसा । थूहर ।

दीप्ति ^२ संज्ञा पुं॰ एक विश्वेदेव का नाम (महाभारत) ।