सामग्री पर जाएँ

दुंबा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दुंबा संज्ञा पुं॰ [फा॰ दुम्बालह्] एक प्रकार का मेंढ़ा, जिसकी दुम चक्की के पाट की तरह गोल और भारी होती है । विशेष— इसका ऊन बहुत अच्छा होता है । इस प्रकार के मेढ़ पंजाब और काश्मीर से लेकर अफगानिस्तान और फारस तक होते हैं । भारतबर्ष में कई स्थानों पर ऐसे मेढ़ों की दोगली जाति उत्पन्न की गई है पर इसमें विशेष सफलता नहीं हुई है । बात यह है कि सीड़वाले प्रदेशों में प्रायः दुम में कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा हो जाती है ।