दुकानदार

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुकानदार संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. दुकान का मालिक । दुकान पर बैठकर सौदा बेचनेवाला । वह जिसकी दुकान हो । दुकानवाला ।

२. वह जिसने आपनी आय के लिये कोई ढोंग रच रखा हो । जैसे,— उन्हें साधु या त्यागी कौन कहता है, वे तो पूरे दुकानदार हैं ।