दुक्का

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुक्का ^१ वि॰ [सं॰ द्विक] [वि॰ स्त्री॰ दुक्की]

१. जो एक साथ दो हों । जिसके साथ कोई दूसरा भी हो । जो अकेला न हो (व्यक्ति) । यौ॰— इक्का दुक्का = अकेला दुकेला ।

२. जो जोड़ में हो । जो एक साथ दो हो (वस्तु) ।

३. जिसमें कोई वस्तु एक साथ दो हों ।

दुक्का ^२ संज्ञा पुं॰ ताश का वह पत्ता जिसपर दो बूटियाँ बनी हों ।