दुधिया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुधिया वि॰ [हिं॰ दूध + इया (प्रत्य॰)]

१. दूध मिला हुआ । जिसमें दूध पड़ा हो । जैसे,—दुधिया भाँग ।

२. जिसमें दूध होता हो ।

३. दूध की तरह सफेद । सफेद जाति का । जैसे दुधिया गेहूँ, दुधिया धान । दुधिया पत्थर, दुधिया कंकड़ ।

दुधिया ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दुग्धिका]

१. दुद्धी नाम की घास ।

२. एक प्रकार की ज्वार या चरी जो बड़ौदे की ओर बहुत होती है और चौपायों को खिलाई जाती है ।

३. खड़िया मिट्टी ।

४. कलियारी जाति का एक विष ।

५. एक चिड़िया जिसे लटोरा भी कहते हैं ।

दुधिया कंजई ^२ संज्ञा पुं॰ एक रंग जो नीलापन लिए भूरा अर्थात् कंजे के रंग से कुछ खुलता होता है । विशेष—इस रंग रँगने के लिये कपड़े को पहले हर्रे के काढ़े में डुबाकर धूप में सुखाते हैं फिर कसीस में रँगते हैं ।

दुधिया पत्थर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ दुधिया + पत्थर]

१. एक प्रकार का मुलायम सफेद पत्थर जिससे प्याले आदि बनते हैं ।

२. एक नग या रत्न । विशेष—दे॰ 'दूधिया' ।