दुरंत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दुरंत वि॰ [सं॰ दुरन्त]

१. जिसका अंत या पार पाना कठिन हो । अपार । बड़ा भारी । उ॰—काल कोट सत सरिस अति दुस्तर दुर्ग दुरंत ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. दुर्गम । दुस्तर । कठिन । जिसे करना या पाना सहज न हो । उ॰—वह जो हुती प्रतिमा समीप की सुख संपत्ति दुरंत जई री ।—सूर (शब्द॰)

३. घोर । प्रचंड । भीषण ।

४. जिसका अंत या परिणाम बुरा हो । अशुभ । बुरा । कुत्सित । उ॰—पुत्र हौ विधवा करी तुम कर्म कीन दुरंत ।—केशव (शब्द॰) ।

५. दुष्ट । खल ।